Varanasi News: अपने महबूब नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को अल्पसंख्यक सभा ने पेश की खिराज ए अकीदत

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र पद्म विभूषण नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर औरंगाबाद स्थित अल्पसंख्यक सभा के कैम्प कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा वाराणसी मोहम्मद हैदर गुड्डू की कयादत में गुले खिराज ए अकीदत पेश की गई।
नेता जी को याद करते हुए मोहम्मद हैदर गुड्डू ने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव नौजवानों छात्रों के मसीहा थे उन्होंने हमेशा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए लड़ते रहे चाहे प्रस्थितिया जैसी भी रही हो वह हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहे नेता जी खुद मे एक आन्दोलन थे भारतीय राजनीति में उनका कोई बदल नहीं मिल सकता।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद एवं पूर्व दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष शमीम अंसारी एवं महानगर महासचिव अल्पसंख्यक मोहम्मद अजफर गुड्डू मास्टर ने संयुक्त रूप से किया।
खिराजे अकीदत पेश करने वालों में मन्नू अंसारी लतीफ अहमद लतीफ मोहसिन अंसारी इम्तियाज अहमद अंसारी वसीम अब्बास शमशीर आलम मंसूरी गुलाम हुसैन आसिफ मोनू गुल्जार अहमद शहज़ादे खान शकील अहमद एजाज़ अहमद खां हसीन अहमद खां हैदर कुरैशी मोहम्मद शेख रिंकू मौजूद रहे।