Varanasi News: राज्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल में भारत को विकसित बनाने हेतु दिलाया शपथ
Varanasi News: रोहनिया।आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र स्थित सेवापुरी विधानसभा के कचहरिया गांव में सोमवार को खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल की देखरेख में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वस्तंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु तथा विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
चौपाल के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे बिभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड, स्मार्ट कार्ड तथा सांसद खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
अंत में मुख्य अतिथि द्वारा भारत को विकसित बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने हेतु उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी अंजनी राय, जिलामंत्री अश्वनी पांडेय, सुरेन्द्र बिन्द, सुधीर प्रजापति राजू ,सुनील ,रामचंद्र,अजय विश्वकर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा बिरसिंहपुर गांव में भी चौपाल का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें
UP Petrol Diesel Price Today : घर से निकलने से पहले, जाने अपने शहर के पेट्रोल डीजल के भाव