×

Varanasi News: बड़ागांव ब्लॉक ग्राम सभा चिलबिला में प्रवास शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया ग्राम वासीयो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखा

dfsxed

Varanasi News: बड़ागांव ब्लॉक ग्राम सभा चिलबिला में प्रवास शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया ग्राम वासीयो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखा 


आज बड़ागांव ब्लॉक ग्राम चिलबिला में  प्रवास शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका अयोजन वाराणसी की संस्था मानव गौरव निर्माण संस्थान द्वारा किया था।जिसमे ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वथ्य को लेकर जागरूक दिखे।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के द्वारा आयोजित कैंप के दौरन कुल 156 के लगभग लोगों को काउंसलिंग की गई जिसमें से 65 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें से कुछ एस टी आई रोगी पाएं गए जिन्हे दवा का कीट दिया गया।

Varanasi News: बड़ागांव ब्लॉक ग्राम सभा चिलबिला में प्रवास शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया ग्राम वासीयो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखा 

जिनमे एस टी आई सिमटम ज्यादा दिखे उन्हें पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल बुलाया गया। सहयोग के रूप में एम ओ आई सी सैयद शेखर मोहम्मद, एच ई ओ दिवाकर वर्मा, डी टी ओ डा० पीयूश राय, का इस कैंप में पूरा सहयोग रहा। उनके द्वारा टीवी डिपार्टमेंट से स्क्रीनिंग के लिए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक विजय कुमार मिश्रा पी एच सी बड़ागांव से सहयोग के लिए आए हुए थे।

डॉ० सर्वेश कुमार एम ओ, डॉ रितेश गुप्ता एम ओ,फार्मासिस्ट आए हुए थे। जिन्होन मानव गौरव संस्थान का अच्छा सहयोग किया। साथ ही लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की। क्षेत्रीय ग्रामीणों को जागरूक करने में सहयोग भी किया साथ ही S S PG से STI काउंसलर मनीष कुमार सोनकर, और बीएचयू से ICTC काउंसलर रश्मि प्रकाश सिंह पी डी डी यू से एल टी शंभू नाथ विश्वकर्मा आए हुए थे।

जिन्होंने ग्रामीण लोगो को कैंप के बारे में बताया तथा प्रचार प्रसार के लिए गांव की आशा का पूरा सहयोग मिला। जिसमें संस्था से मुख्य रूप से साक्षी गुप्ता प्रोजेक्ट मैनेजर, काउंसलर प्रतिभा देवी, अकाउंटेंट रूपेश मौर्य, ओ आर डब्ल्यू सोनी देवी, ओ आर डब्लू अंजू चौधरी, इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल थे।


रिपोर्टर विवेक कुमार यादव 

Share this story