×

Varanasi News: वाराणसी में व्यापारी नेटवर्क ने लॉन्च की चौथी टीम वरुणा

Varanasi News: वाराणसी में व्यापारी नेटवर्क ने लॉन्च की चौथी टीम वरुणा

वाराणसी। रथयात्रा स्थित स्वास्तिक सिटी सेंटर के पिंड बलूची बैंक्वेट में व्यापारी नेटवर्क की चौथी टीम, वरुणा को धूम धाम से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर बनारस के कई प्रतिष्ठित व्यापारी गण उपस्थित रहे। व्यापारी नेटवर्क के संस्थापक अपूर्व मित्तल ने सभा में उपस्थित सभी व्यापारियों को बताया की व्यापरी नेटवर्क एक बनारसी संगठन है, जहां आप और हम जैसे व्यापारी मिलते हैं अपने व्यापारी कनेक्शन को बढ़ाने के लिए। व्यापारी आपस में जुड़ के काम करेंगे तो उनका व्यापार और मजबूती से बढ़ेगा। मुख्य अतिथि भारती मधोक ने व्यापारियों का उत्साह वर्धन करते हुए व्यापारी नेटवर्क की सराहना की। उन्होंने अपने शिक्षा के क्षेत्र में अपने जीवन के संघर्षों को सभी से सांझा किया।

सह संस्थापक स्वाति मित्तल ने बताया की नेटवर्किंग की दुनिया में पहली बार, व्यापारी नेटवर्क, केवल महिला उद्यमियों के लिए भी एक टीम बनाने की तैयारी कर रहा है "टीम शक्ति"। वाराणसी के व्यापारियों के लिए एक व्यापारी नेटवर्क सशक्त मंच है, जो उन्हें अपने व्यापार को विकसित करने और आपसी सहयोग के अवसर प्रदान करता है। प्रमोटर शाश्वत खेमका ने व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए भरोसा दिलाया कि व्यापारी नेटवर्क से जुड़ने के बाद आपका व्यापार 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ेगा। इसकी और भी शाखाएं अन्य शहरों में लॉन्च होगी।

Varanasi News: वाराणसी में व्यापारी नेटवर्क ने लॉन्च की चौथी टीम वरुणा

कोच राजेश अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी नेटवर्क से जुड़े सभी व्यापारियों की बैठक महीने में एक बार होगी और वो भी छुट्टी के दिन ताकि आपके व्यापार में कोई बाधा न आ सके। ये बैठक दो घंटे की होगी जो पूर्वाह्न 11:30 से 1:30 बजे तक होगी और इसके बाद लंच करके बैठक समाप्त हो जायेगी। ग्रोथ कप्तान मनु विक्रम ने बताया कि वर्तमान में व्यापारी  नेटवर्क की 3 टीम सफलतापूर्वक कार्यरत हैं, जो व्यापारियों को नई संभावनाओं और संसाधनों से जोड़ते हैं। अब हम नई टीम 'वरुणा' का शुभारंभ कर रहे हैं, जो नेटवर्क का विस्तार करेगी और अधिक व्यापारियों को लाभान्वित करेगी।"

मेंटर पुलकित अग्रवाल ने बताया यह मंच व्यापारिक चुनौतियों का समाधान करने और एक मजबूत व्यावसायिक समुदाय के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्यापारी नेटवर्क के कानूनी सलाहकार आयुष मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अविरल महरोत्रा व सीएस श्रिया मित्तल ने मीटिंग का संचालन किया। इस अवसर पर व्यापारी नेटवर्क के चौथी टीम, वरुणा के प्रेसिडेंट- करुणाकर सिंह,  सचिव-आदेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- उत्कर्ष अग्रवाल, और अन्य व्यापारी जैसे डॉक्टर ज्योति, साक्षी, सुमित अरोड़ा, आकाश मित्तल, अविजित सोनी, राहिल, गुंजन, अर्पित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अमित ढिंगरा,  राजीव, अभिषेक, तनवीर, सहित बनारस के कई प्रतिष्ठित व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Share this story

×