Varanasi News: माता अन्नपूर्णा का हुआ हरियाली श्रृंगार, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Varanasi News: जनपद में बुधवार को अन्नपूर्णा मन्दिर में माता अन्नपूर्णा का हरियाली श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर को सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों से सजाया गया था।
वहीं माता की झांकी गुलाब, गेंदे, बेला और कामिनी की पत्तियों से सजाई गई थी।
माता को हरे रंग का वस्त्र धारण कराया गया था। इस विशेष श्रृंगार की झांकी के दर्शन के लिए सुबह से देर रात आस्थावानों की जुटान रही।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार सुबह मंगल बेला में माता को पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद उनका श्रृंगार किया गया। उसके बाद आम भक्तों के दर्शन के लिए माता का कपाट खोल दिया गया।
मंदिर के महंत शंकर पुरी ने शाम को माता की विशेष आरती की। इसके बाद माता को भोग लगाया गया प्रसाद भक्तों में प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।
हर वर्ष सावन में हरियाली श्रृंगार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है।