Varanasi News: वाराणसी में आकाशी बिजली गिरनें से बकरी चरा रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के धौरहरा गाँव निवासी राजेन्द्र प्रसाद उम्र 52 वर्ष पुत्र स्व. मुन्नीलाल की आसमानी बिजली गिरनें से दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों नें बताया कि पाही के समीप राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व. मुन्नीलाल खेत में बकरी चरा रहे थे। तभी अचानक तेज गरज के साथ आसमानी बिजली गिर पड़ी। जिससे उसकी मौकेपर ही दर्दनाक मौत हो गयी। राजेंद्र प्रसाद सिलाई का काम करते थे, उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते रहे।
अपने पीछे दो लड़के एक लड़की छोड़ गये, लड़का जितेंद्र कुमार उम्र 25 वर्ष वीरेंद्र कुमार उम्र 23 वर्ष लड़की ज्योति उम्र 30 वर्ष की बतायी गयी। वहीं कुछ दूरी पर एक व्यक्ति भैंस चरा रहा था। उसनें राजेन्द्र प्रसाद को मृत अवस्था में देख परिजनों को खबर कर दी। मौकेपर पहुंँचकर परिजनों नें थानें पर सूचना दे दिया। मौकेपर पहुंँची पुलिस नें शव को अपनें कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गये।