Varanasi News: नाबालिक को भगानें वाला आरोपी गिरफ्तार
चौबेपुर (वाराणसी) पुलिस ने शनिवार को सुंगुलपुर अण्डर पास के समीप से नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चौबेपुर क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांँव की नाबालिग को युवक राजू कुमार पुत्र मूसे राम निवासी गोसाईंपुर थाना चोलापुर बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया था।
जानकारी मिलने के बाद नाबालिक के घर वालों ने युवक के खिलाफ चौबेपुर थाना में पहुंँचकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस नें खोजबीन शुरु कर दी थी, मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार करते हुये जेल भेज दिया।
Share this story
×