×

Varanasi News: महाशिवरात्रि : मीरापुर बसही में 101 दंपती करेंगे सामूहिक रुद्राभिषेक

Varanasi News: महाशिवरात्रि : मीरापुर बसही में 101 दंपती करेंगे सामूहिक रुद्राभिषेक 

Varanasi News: महाशिवरात्रि : मीरापुर बसही में 101 दंपती करेंगे सामूहिक रुद्राभिषेक 

समारोह में पूर्व जिला जज समेत होंगे पांच मुख्य यजमान समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य । 

महाशिवरात्रि पर मीरापुर बसही स्थित प्राचीन महादेव मंदिर प्रांगण के तालाब तट पर  वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 101 दंपति सपरिवार सामूहिक रुद्राभिषेक करेंगे। प्रबुद्धजन काशी, मां लक्ष्मी प्राचीन तालाब ट्रस्ट एवं चंद्र वाटिका की ओर आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक समारोह में पूर्व जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश समेत पांच मुख्य मुख्य यजमान होंगे। 

Varanasi News: महाशिवरात्रि : मीरापुर बसही में 101 दंपती करेंगे सामूहिक रुद्राभिषेक 
यह जानकारी सोमवार को प्रेसवार्ता में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह गौतम ने दी। महामना मदनमोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान काशी विद्यापीठ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. गौतम ने बताया कि मुख्य मंच पर पूर्व जिला जज के अलावा, सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ. राजनारायण सिंह, कैप्टन मोहन प्रसाद यादव, आइपीएस संतोष सिंह, डॉ विजय प्रताप सिंह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक करेंगे। कार्यक्रम संयोजक दीपा सिंह ने बताया कि व्यक्तिगत की अपेक्षा सामूहिक रुद्राभिषेक अधिक फलदायी है।

सामूहिकता से समाज में समरसता का प्रसार होता है। महाशिवरात्रि पर सामूहिक रुद्राभिषेक के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के 101 जोड़े ने पंजीकरण कराया है। इच्छुक परिवार 2500 शुल्क अदा कर पुण्यदायी आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं। 


महासचिव देव कुमार राजू ने बताया कि समारोह पांच मुख्य आचार्यों  एवं 50 आचार्यों द्वारा विधि विधान से यजमानों को  पार्थिव  रुद्राभिषेक कराया जाएगा।

पंजीकृत यजमानों को पीला परिधान धारण कर केवल बर्तन (एक एक परात, गिलास, भगोना, बाल्टी ) लेकर आना होगा। उन्हें समस्त पूजन सामग्री आयोजकों की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि रुद्राभिषेक के बाद तालाब के बगल में चंद्र वाटिका में फलाहार और प्रसाद की व्यवस्था की गई है।

Share this story