×

Varanasi News: रात्रि कार्य करते समय हाईवे पर गिरा पोल सहित एलटी तार मार्ग प्रभावित

Varanasi News: रात्रि कार्य करते समय हाईवे पर गिरा पोल सहित एलटी तार मार्ग प्रभावित

Varanasi News: रात्रि कार्य करते समय हाईवे पर गिरा पोल सहित एलटी तार मार्ग प्रभावित

मोहन सराय लहरतारा सिक्स लेन चौड़ीकरण कार्य सुस्त पड़ने से आम जन जीवन को प्रभावित कर रहा है कुछ सप्ताह पहले सड़क चौड़ीकरण कार्य बड़ी जोर शोर से किया गया।

सड़क किनारे खोदने में पेय जल की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन पन्द्रह दिन बीतने के बाद भी संबंधित विभाग (कार्यदाई संस्था ) का ये रवैया आम जन जीवन को बेहाल कर रहा है।

Varanasi News: रात्रि कार्य करते समय हाईवे पर गिरा पोल सहित एलटी तार मार्ग प्रभावित

ये तस्वीर है केसरीपुर हाईवे की जहां एक महिला द्वारा खाने पीने नहाने धोने के लिए सड़क पार कर फूटी हुई पेय पाइप से जल भर रही है वही पाइप फूटने से खोदे गए गड्ढे में सैकड़ो लीटर पेयजल जमा हो रहा है।

जिसकी शुध ना तो जल निगम ले रहा है और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग (कार्यदाई संस्था) स्थानीय लोगों मीना देवी तारा देवी मुनिया रुकमणी देवी मायावती राम कुमार शिव कुमार बोदे इत्यादि लोगो ने बताया सड़क खुदने व पाइप फूटने से घरों में गंदा जल आता है जो पीने योग्य नहीं रहता है।

तार गिरने पर स्थानीय निवासियों ने कहा इसीलिए मना किया जाता  है कि रात्रि में पीडब्ल्यूडी कार्य न करें।

Share this story