×

Varanasi News: लांयस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी ने धूमधाम से मनाया स्वरमालिका तीज के रंग,सुरों के संग

ghgfhhjk

वाराणसी। लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी की महिला सदस्यों द्वारा आज तीजोत्सव  होटल कैस्टिलो, सिगरा  में बड़े ही शानदार तरीके से आयोजित किया जिसकी थीम "स्वरमालिका" थी।

hgjhgj

इस कार्यक्रम में क्लब की सभी महिला सदस्यों ने तीज  के उपलक्ष्य में तरह-तरह के मनोरंजक गेम, डांस, अंताकक्षरी इत्यादि से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। 

jhhk
कार्यक्रम की संयोजिका  लायंस अंशुल् जैन एवं वैशाली थी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अनुराधा खन्ना थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जयंती, पूजा मेहरोत्रा, पीयूष, मानवी, श्रदा, दीपाली, उमा, निशा, उर्मिला, सुरेखा, सीमा, संगीता, सिम्मी, डॉ शालिनी टंडन, डॉ स्मिता सहित क्लब की समस्त महिला पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रही। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महिला सचिव अनुप्रिया अग्रवाल ने दिया।

Share this story

×