Varanasi News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

चौबेपुर, वाराणसी। क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात पैदल आ रहे मजदूर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया गया है कि चौबेपुर के रामपुर गांव निवासी माया शंकर राम 50वर्ष सोमवार की देर रात घर से पैदल चौबेपुर की तरफ आ रहा था कि बहादुर गांव के समीप बाईपास रोड के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को थाने लाकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। मृतक पेशे से मजदूर था।
यह भी पढ़े:-
Varanasi News: छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चौबेपुर वाराणसी। श्री सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर से पढ़कर लौट रहे एक छात्र पर बलुआ रोड़ के आरा मशीन के पास युवकों ने हमला कर घायल कर दिया, जिसे घायल छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घायल छात्र अखिलेंद्र यादव पुत्र राकेश यादव निवासी खुटहना गांव का निवासी बताया गया है।
घायल छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी कि अखिलेंद्र यादव कॉलेज से पढ़कर सोमवार की दोपहर 2बजे लौट रहा था।
तभी बलुआ रोड के आरा मशीन के पास करण यादव, राहुल यादव ,अभि प्रीत, गुंजन एवं उसके साथियों ने हमला कर दिया। जिससे उसको गंभीर चोटें आई।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।