Varanasi News: सामाजिक सरोकारों के साथ हुआ श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स में किसना डायमंड ज्वेलरी रिटेल जॉइंट वेंचर शोरूम का भव्य शुभारम्भ
Varanasi News: सामाजिक सरोकारों के साथ हुआ श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स में किसना डायमंड ज्वेलरी रिटेल जॉइंट वेंचर शोरूम का भव्य शुभारम्भ
वाराणसी में गुरुवार को श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी रिटेल जॉइंट वेंचर इनोवेटिव इन स्टोर का शुभारम्भ हुआ। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के प्रथम रिटेल शो रूम हरे कृष्ण ज्वेलर्स के छः शाखाओं के नेटवर्क के साथ भेलुपुर में शुभारम्भ किसना के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया नें दीप प्रज्जवलन कर किया।
उन्होंने कहा कि विश्व की प्राचीनतम नगरी वाराणसी में श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स नेटवर्क के साथ किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी को हर तबके की महिलाओं को आसानी से सुलभ एवं देश की प्रत्येक युवा एवं परिवार को डायमंड ज्वेलरी पहनने की आकांक्षा पूर्ण करना है। उन्होंने इस अवसर पर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी एवं हरे कृष्ण ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक सेवा में भी योगदान देने का शपथ दिलाया।
जिसके अंतर्गत भेलूपुर स्थित डायमंड होटल में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल की देखरेख में रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी नें दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने हरे कृष्ण ज्वेलर्स एवं किसना डायमंड के सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़ किये जा रहे योगदानों की सराहना की। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को ब्लड डोनेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उधर अपना घर आश्रम में रह रहें प्रभु की सेवा भी की गई और उन्हें भोजन खिलाया गया। श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स के अधिष्ठाता संतोष कुमार अग्रवाल नें बताया की अर्दली बाजार शिवपुर पहड़िया भेलुपुर सुंदरपुर एवं लहुराबीर शाखा में वैलेंटाइन वीक सफ्ताह के तहत वैलेंटाइन डे ऑफर 8 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा जिसमें युवाओं एवं पूरे परिवार के मनपसंद उच्च क़्वालिटी एवं सस्ते हीरे सोने की मनपसंद डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध रहेगी।
किसना डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर पराग शाह नें कहा कि ब्रांड की उच्च गुणवत्ता एवं शिल्प कौशल से बनाई गई ज्वेलरी की चमक पूरे भारत में बिखेर रही है। हमारा उद्देश्य ग्राहकों की सेवा उच्च मानकों के साथ करना है। कार्यक्रम में स्वागत चेतन अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन रौनक अग्रवाल नें किया। उक्त अवसर पर किसना डायमंड के पराग शाह कमल नारायण सिंह अमित अग्रवाल रंजना अग्रवाल रुपिका अग्रवाल कोमल अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।