Varanasi news: वाराणसी में किन्नर समाज द्वारा पिशाच मोचन कुंड पर किया गया पिंडदान, देश भर के किन्नर शामिल
वाराणसी। पिशाच मोचन कुंड पर पितृपक्ष के 11वे दिवस अर्थात इंदिरा एकादशी के शुभ अवसर पर भारत के कई हिस्सों से आए हुए किन्नर समाज द्वारा अपने पूर्वजों के साथ -साथ समाज के उन लोगों (जिनका की कोई पिन्ड दान करने वाला नहीं है या जिनका आज तक कोई श्राद्ध कर्म या पिंडदान नहीं हुआ है।) के लिए भी पिंडदान किया गया।
आपको बता दें की वाराणसी स्थित पिशाच मोचन कुंड पर किन्नर अखाड़े के द्वारा सामूहिक पिंडदान का आयोजन आज किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अपने पितरों के साथ-साथ समुदाय के सारे सदस्य जो किसी अकाल मृत्यु, दुर्घटना तथा अन्य किसी कर्म से मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। उनको तर्पण करना साथ ही समुदाय से इतर भी जिन सदस्यों का पिंडदान नहीं हुआ है। अज्ञात लोगों का भी मानव होने के नाते पिंडदान का आयोजन किया गया। किन्नर अखाड़े का सहयोग, बनारस की गुलिस्ता एकता सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में किन्नर अखाड़े की अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।
आपके साथ पवित्रा मां, पूनम मां तथा देश के अन्य हिस्सों से आए किन्नर अखाड़े की सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बनारस की गुलिस्ता एकता सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सलमा चौधरी, नितिन तथा विजेता सिंह ने भी अपनी उपस्थिति और सहयोग दिया।