×

Varanasi News: अपहरण व हत्या की घटना का सफल अनावरण

Varanasi News: अपहरण व हत्या की घटना का सफल अनावरण

Varanasi News: वाराणसी मे थाना फूलपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने दिनांक 19.10.2023 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायतारा पिण्डरा में 02 वर्ष 06 माह के बालक के गुम होने के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0स0 352/2023 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

Varanasi News: अपहरण व हत्या की घटना का सफल अनावरण

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.10.2023 को थाना फूलपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना, तलाशी अभियान व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर निरन्तर गुमशुदा/अपहृत बालक तलाश व संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी।

Varanasi News: अपहरण व हत्या की घटना का सफल अनावरण

संदिग्ध अपहृत के चाचा बाबूलाल पुत्र किशोरी लाल निवासी रायतारा से कड़ाई के साथ पूछताछ किया गया तो बताया कि, वह जायजाद की लालच में अपने भतीजे कृष्ण कुमार का अपहरण कर कुएँ में फेंक दिया था। अभियुक्त बाबूलाल की निशानदेही पर अपहृत कृष्ण कुमार का शव रायतारा गाँव में स्थित कुएँ से निकाला गया। अभियुक्त उपरोक्त को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उक्त अभियोग में धारा 364,302,201 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi News: अपहरण व हत्या की घटना का सफल अनावरण


अभियुक्त बाबूलाल पुत्र किशोरी लाल ने पूछताछ में बताया कि वह जायजाद की लालच में अपने भतीजे कृष्ण कुमार को दिनांक 19.10.2023 को सोते समय भोर में उठाकर ले जाके  गाँव के ही कुएँ में फेक दिया।  तब तक कुएँ के पास खड़ा रहा जब तक विश्वास नहीं हो गया कि उसकी मृत्यु हो गयी है। उसके उपरान्त वह टहलते हुए घर वापस आ गया।  जिससे किसी को शक न हो। 

Share this story