×

Varanasi News: वाराणसी में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर काशी के रत्नों को मिला काशी नवरत्न एवं काशी गौरव सम्मान

Varanasi News: वाराणसी में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर काशी के रत्नों को मिला काशी नवरत्न एवं काशी गौरव सम्मान

वाराणसी। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को महमूरगंज स्थित होटल जीनिया में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली विशिष्ट विभूतियों को काशी नवरत्न एवं काशी गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री पंडित शिवनाथ मिश्रा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी मुक्तानंद सरस्वती जी महाराज ने की। काशी नवरत्न सम्मान समारोह में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक मिलन श्रीवास्तव ने किया।

तत्पश्चात काशी नवरत्न की सभी विभूतियां पण्डित शिवनाथ मिश्र, स्वामी मुक्तानंद सरस्वती, सचिन मिश्रा, डॉ अनूप जायसवाल, डॉक्टर ए के कौशिक, पंकज टेकरीवाल, सृष्टि सिंह, मेराज शाह, चक्रवर्ती विजय नावड तथा काशी गौरव सम्मान मनोज कुमार सिंह, राजेश शंकर श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह पिंकी, डॉ गीता कुमारी, विजेता सचदेवा,प्रकाश अग्रवाल, प्रिंस हसन, साक्षी पांडेय, डॉ कमलेश सिंह, डॉ एच के श्रीवास्तव, वीरेन्द्र मिश्रा, डॉ पियुश हरि, चंदू अग्रवाल, शह जाद खान आदि को प्रदान किया गया। इससे पूर्व भजन गायक पण्डित राकेश तिवारी ने काशी की महिमा पर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया। सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ, उपहार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share this story