×

Varanasi News: पत्रकार को मिले सुरक्षा कानून, गुजारा भत्ता और कैशलेस ईलाज़ का लाभ - एमएलसी आशुतोष सिन्हा

rfds

Varanasi News: पत्रकार को मिले सुरक्षा कानून, गुजारा भत्ता और कैशलेस ईलाज़ का लाभ - एमएलसी आशुतोष सिन्हा

वाराणसी: उ0प्र0 विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उ0प्र0 में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा उन्हें गुजारा भत्ता, कैशलेस ईलाज़ और अन्य बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित किए जाने की मांग की है। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध खबरों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं और उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे कई कलमकार अपनी जान गवां चुके हैं।

इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होती है, जिसके कारण उन्हें अपना व परिजनों का गुजारा करने में भी काफ़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना अति आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: यूपी का बजट 2024-25; 2500 करोड़ से महाकुम्भ का महाआयोजन कराएगी योगी सरकार

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उनका कैशलेस ईलाज़ नए पत्रकारों को रु.10,000 एवं 20 वर्ष तक कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को रु.25,000 प्रति माह गुजारा भत्ता, उन्हें अन्न योजना से लाभान्वित करना एवं आवास विकास व विकास प्राधिकरण के माध्यम से नो प्रॉफिट - नो लॉस के आधार पर भवन/प्लॉट उपलब्ध कराया जाना जनहित में है।

विदित हो कि इस समय उ0प्र0 विधानसभा का बजट सत्र -2024 चल रहा है, जिसमें विपक्ष द्वारा जनहित के विभिन्न मुद्दों पर सरकार को लगातार घेरा जा रहा है।

Share this story