Varanasi News: थाना जंसा व थाना मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम ने 25000/- रूपये का इनामिया गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र भारती को किया गिरफ्तार

Varanasi News: थाना जंसा व थाना मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम ने 25000/- रूपये का इनामिया गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र भारती को किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.02.2024 को थाना जंसा व थाना मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरहुआ बाईबास कट, हरपुर के पास से थाना मिर्जामुराद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0201/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंग0 अधिनियम में वांछित 25000/-रूपये का इनामिया अभियुक्त जितेन्द्र कुमार भारती पुत्र शिवमुरत, नि0 गरथमा, थाना सिन्धौरा, वाराणसी उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
जितेन्द्र कुमार भारती पुत्र शिवमुरत, नि0 गरथमा, थाना सिन्धौरा, वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष।
अपराधिक इतिहास
1. मिर्ज़ामुराद- मु0अ0सं0-259/2019 धारा 380, 411, 457 भादवि ।
2. चोलापुर- मु0अ0सं0-439/2020 धारा 323,427,504 भादवि।
3. कपसेठी- मु0अ0सं0-161/2019 धारा-380,411,457 भादवि।
4. मिर्जामुराद- मु0अ0सं0-324/2019 धारा-380,411,457 भादवि।
5. मिर्ज़ामुराद- मु0अ0सं0- 240/2019 धारा 380,411,457 भादवि।
6. जंसा- मु0अ0सं0-60/2020 धारा 379 भादवि ।
7. लक्सा- मु0अ0सं0- 51/2021 धारा-294, 354(घ) भादवि।
8. मिर्ज़ामुराद-मु0अ0सं0- 201/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंग0 अधिनियम ।
9. मिर्ज़ामुराद- मु0अ0सं0- 244/2019 धारा-380,411,454 भादवि।
10. चौबेपुर- मु0अ0सं0- 85/2018 धारा 323,504,506 भादवि ।
11. सिगरा- मु0अ0सं0- 356/2015 धारा- 323, 325, 452, 504, 506 भादवि।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया, थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. थानाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 अजय दूबे, थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 विजय कुमार यादव, थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 वैभव त्रिपाठी, थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 राजू सोनकर, थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 अभिषेक पटेल, थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।
8. का0 शैलेन्द्र शर्मा, थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।