Varanasi News: सेनपुरा चेतगंज मे जन्मस्टामी हर्षो उल्हास के साथ मनाया गया, जहा माता वैष्णो देवी व बाबा काल भैरव का थीम बनाया गया
Aug 27, 2024, 15:44 IST1724753661509
वाराणसी। यहाँ पर जन्म मास्टमी पर एक अलग ही थीम देखने को मिला लगातार कई वर्षो से यहाँ पर श्री कृष्णा भगवान का जन्मदिन मनाया जाता है देखने की बात तो यह है ।
हर वर्ष की भाति इस वर्ष भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मना रहे है हर वर्ष कुछ नया ही करते है और यह थीम बनाने मे विगत 10 दिनो से हम लोग कार्य कर रहे थे।
जिसे हम लोगो को बहुत खुशी मिली और भगवान श्री कृष्ण का सेवा करने का मोका मिल रहा है हम लोग को जिसे हम लोग यह त्यवार बहुत धूम धाम के साथ मनाया जाता है।
की यहाँ पर माता वैष्णो देवी व बाबा काल भैरव का थीम बनाया गया है धर्म की नगरी काशी की बात करें तो यहाँ पर कुछ न कुछ नया हर वर्ष होता है जिसमे हिमांशु अग्रहरी, रुपाली कुमारी, संरक्षक राजकुमार कृष्णा देवी , नीरज गुप्ता आदि लोग के सहयोग से थीम बनाया गया।