Varanasi news: जय प्रकाश मौर्य चौबेपुर के ग्राम प्रधान नामित
Fri, 10 Feb 20231676020643514

चौबेपुर वाराणसी। क्षेत्र के चौबेपुर कस्बे के ग्राम प्रधान राघवेन्द्र जायसवाल एक मामले में जेल में निरुद्ध हैं। जिसके कारण गांव का विकास कार्य बाधित हो रहा था।
इसलिए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने गांव के वार्ड नं 8 के ग्राम पंचायत सदस्य जयप्रकाश मौर्य को ग्राम प्रधान नामित किया गया है।
इस आशय की जानकारी चोलापुर विकास खंड के कार्यवाहक एडीओ पंचायत आनंदशील ने देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान राघवेन्द्र जायसवाल जब तक जेल से नहीं आते तब तक यह प्रधान का काम करते रहेंगे।