Varanasi News: मारकंडे महादेव मंदिर मे जागरण व भंडारे का हुआ आयोजन
चौबेपुर। कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर मे सावन के तेरस पर शनिवार को जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया है। सर्व प्रथम भोजपुरी के मशहूर भजन गायक वीरेंद्र दुबे सहित अन्य गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गानों को गाकर मारकंडे महादेव मंदिर में सावन के तेरस पर शनिवार को भव्य जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भोजपुरी के प्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र दुबे और अन्य गायकों ने भक्ति मारकंडे महादेव मंदिर, जो कैथी स्थित है, में सावन के तेरस पर एक भव्य जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया।
इस विशेष आयोजन के तहत शनिवार की शाम मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण छा गया। कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी के मशहूर भजन गायक वीरेंद्र दुबे और अन्य जाने-माने गायकों के भक्ति गीतों से हुई। इन गीतों ने श्रद्धालुओं को भक्ति की एक नई ऊंचाई पर ले जाने का काम किया और वातावरण को दिव्य बना दिया।
कार्यक्रम का दूसरा महत्वपूर्ण भाग भंडारे का आयोजन था, जिसे समाजसेवी प्रद्युमन चौबे और विपिन मिश्रा ने बड़े धूमधाम से आयोजित किया। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रकट करता है।
सावन का माह विशेष रूप से शिवभक्ति का समय होता है और इस तरह के आयोजन भक्तों को भगवान शिव की भक्ति में लीन होने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करते हैं। जागरण और भंडारे का यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति से भरपूर था और इसे सफल बनाने में आयोजकों की मेहनत और समर्पण स्पष्ट रूप से देखा गया।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >