×

Varanasi News: भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसना जरूरी जिससे व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके-सुजीत गुप्ता

Varanasi News: भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसना जरूरी जिससे व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके-सुजीत गुप्ता

वाराणसी। भामाशाह भारतीय जन पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना शास्त्री घाट वाराणसी पर किया गया जिसमें संचालन संदीप जायसवाल ने किया।
मुख्य अतिथि भामाशाह भारतीय जन पार्टी के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कहा कि देश में बढ़ते विदेशी आनलाईन कन्पनियों के कारण पूरा वैश्य व्यापारी समाज आज सड़क पर आने की कगार पर पहुंच गया है।

इसका ज्यादातर प्रभाव गॉव मोहल्ले कस्बे शहरों में अपना रोजगार कर भरण पोषण करने वाले छोटे बड़े व्यापारियों पर पड़ा है। एक तरफ वैश्य व्यापारी समाज अपने रोजी रोटी का लड़ाई लड़ रहा है।

तो वही आये दिन चोरी हत्या लूट की घटना के कारण सुरक्षात्मक दृष्टि से भी खुद को असहाय पा रहा है। इसके बावजूद फूड अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को झूठे मुकदमें में फसाकर इस तरह की धमकी देकर अवैध वसूली जारी है।

Varanasi News: भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसना जरूरी जिससे व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके-सुजीत गुप्ता

इसी क्रम में बड़ागांव क्षेत्र के फूड अधिकारी सम्राट श्रीवास्तव अपने तीन कर्मचारियों के साथ साधौगंज बाजार स्थित मुन्ना केशरी किराना व्यवसायी से 5000- रूपये की अवैध वसूली किए। इसके पूर्व में भी उसी व्यापारी से इनके कर्मचारियों द्वारा 15000- रूपये की अवैध वसूली की जा चुकी है। व्यापारियों द्वारा विरोध करने पर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी जाती है।

जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन सौप कर भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई एवं सहयोगी कर्मचारियों को उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से त्रिपुरारी गुप्ता धीरज गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता काशीनाथ जायसवाल एड० चन्दन मलेशिया संजय मोदनवाल विकास सेठ सुभाष केशरी नन्दलाल गुप्ता राम प्रकाश साहू अरूण कुमार गुप्ता आनन्द प्रकाश गुप्ता फौजी भैया जयन्त गुप्ता अनिल गुप्ता मुन्ना केशरी प्रकाश केशरी समेत भारी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहें।

Share this story