Varanasi news: थाना समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक ने सुनी फरियाद
वाराणसी। चौबेपुर थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने जनता की फरियाद सुनी और कुछ प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण किया और शेष को सम्बंधित को निस्तारण के लिए दिया।
शनिवार को चौबेपुर थाने पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित समाधान दिवस पर कुल 28 शिकायती प्रार्थनापत्र पड़े जिसमें 14 राजस्व विभाग से और 14 ही पुलिस विभाग से सम्बंधित थे।
जिसमें 4 प्रार्थनापत्रो का दोनो पक्षो की मौजूदगी में आपस में बातचीत कर निस्तारण किया गया। शेष शिकायती पत्रो के निस्तारण के लिए सम्बंधित को उपलब्ध करा दिया गया।
समाधान दिवस के मौके पर राजस्व विभाग की ओर से राजस्व निरीक्षक, लेखपाल मौजूद रहे वहीं पुलिस विभाग की तरफ से प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा के अलावा सभी पुलिस चौकियो के प्रभारी मौजूद रहे।