Varanasi News: गांव चलो अभियान में सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

Varanasi News: गांव चलो अभियान में सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
चौबेपुर वाराणसी जिले के शिवपुर विधानसभा के शिवपुर मंडल में डुबकियां गांव के बूथ संख्या 163,164 पर रविवार को गांव चलो अभियान के तहत किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन चौबे के नेतृत्व में बूथ अध्यक्षों के साथ पन्ना प्रमुख की बैठक एवं स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ व गांव के लाभार्थियों के साथ साथ ही पात्र लोगों का पंजीकरण कराया गया ।
वही पवन चौबे ने बताया कि पिछले 10 साल में केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए कौन-कौन से बड़े कार्य हुए और ऐसी कौन सी योजनाएं हैं।
जिसे व्यापक स्तर पर लोगों को फायदा मिला इन सब बातों को साझा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजीव सिंह बूथ अध्यक्ष राजेश सिंह शक्ति केंद्र संयोजक सुरेंद्र यादव सहित गांव के कई लोग उपस्थित रहे ।
इसी तरह से ग्राम सभा झाझुपुर में सतीश पांडे ने सघन जनसंपर्क कर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच में रखा ।