×

Varanasi News: आगामी लोकसभा चुनावो के दृष्टिगत, जोन-काशी, कमिश्नरेट में गोष्ठी का आयोजन

dg

Varanasi News: दिनांक 04.02.2024 को आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त जोन-काशी, कमिश्नरेट-वाराणसी द्वारा आगामी लोकसभा समान्य निवार्चन-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन कार्यालय में रात्रि समय करीब 11.30 बजे पर गोष्ठी की गई। जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन चन्द्रकांत मीना व समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, काशी-जोन के साथ-साथ काशी-जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहें, जिसमें पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा निम्न निर्देश दिए गयेः-

1. महिला संबंधि अपराध पर जीरो टालरेन्स की नीति अपनायी जाए।

2. एंटीरोमियों एवं महिला बीट आरक्षी को प्रभावी बनाया जाए।

3. वाहन चेकिंग पर पारदर्शिता रखे एवं बॉडी वोर्म कैमरा का प्रयोग करें।

4. नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करें।

5. सीसीटीवी कैमरों की सख्या बढ़ायी जाए।

6. हिस्ट्रीशीटर की निगरानी की जाए।

7. मतदान स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए।

8. सभी कर्मियों को बल्नरेविल व क्रिटिकल बूथों केन्द्रों के बारे में जानकारी कर लें तथा भौतिक 
निरीक्षण कर लिया जाए।

9.पूर्व में पंजीकृत चुनाव संबंधित मुकदमों से संबंधित अभियुक्तों की चेकिंग/कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

10. मतदान केन्द्र के सभ्रांत व्यक्तियों का वाट्सअप ग्रुप बनाए तथा सी-प्लान के तहत अधिकतम संख्या
में जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया।

11. चुनाव में बाधा डालने वाले अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु 
निर्देश दिए गए। यह कार्यवाही गुणात्मक की जाए।

12.पूर्व में जिन बूथों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी हुयी हो उन-उन बुधों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनका
भी भौतिक सत्यापन कर लें।

13. सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर थाने के चुनाव मुंशी की मीटिंग कर चुनाव संबंधित सभी रजिस्टरों को अद्यावधिक रखें।

यह भी पढ़े 

Horoscope 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक, सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल 2024

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2024: बेरोजगार महिलाओं की कगी लॉटरी आंगनवाड़ी मे बम्पर भर्ती, 20,000 रुपये का वेतन, 6000 पदों के लिए आवेदन करें

Free Solar Rooftop Yojana:मुफ्त मे लगाए छत पर सोलर पैनल, घर की बिजली फ्री और मोटी कमाई

Budget 2024 Income Tax: आयकर में मिल सकती है बड़ी राहत, जानिए अभी कितना चुकाना पड़ता है टैक्स

DA Hike: Mahangai Bhatta Rates Increased by 215.4%,केन्द्रीय कर्मचारीयों की लगा लॉटरी बढ़ गया वेतन

UPSRTC Recruitment 2024, Eligibility & Online Application Form: यूपी रोडवेज में 12वीं पास के लिए आई नई भर्ती, जल्दी यहां से भरें आवेदन फॉर्म

Weekly Horoscope (05 to 11 Feb): यह सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 5 Fabruary 2024:आज का राशिफल: मिथुन, कर्क और धनु राशि वाले बढ़ते खर्चों से हो सकते हैं परेशान

Share this story