×

Varanasi News: वाराणसी में प्रेमी ने प्रेमीका को फोन कर पुल पर बुलाया, फिर गंगा में लगा दी छलांग

Varanasi News: वाराणसी में प्रेमी ने प्रेमीका को फोन कर पुल पर बुलाया, फिर गंगा में लगा दी छलांग

वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत मालवीय ब्रिज से प्रेमिका के सामने प्रेमी रोहित गौतम 22 गांव भरथरा थाना लोहता निवासी ने गंगा नदी में कूदा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया और लड़की को पुलिस को सुपूर्द किये। प्रेमीका ने पुलिस को बतायी मैं एक स्कूल में अध्यापिका हूं। हम लोगों का दो वर्ष से अफेयर चल रहा था।


आज मुझे फोन कर बोला मैं मालवीय पुल पर हूं। तुम फौरन आ ओ नहीं तो सब कुछ वायरल कर दूंगा। ये बात सुन कर मैं मालवीय पुल पर पहुंची। पहले मुझे गाली गलौज देने के बाद मेरा मोबाइल फोन छीन कर गंगा नदी में फेंकने के बाद दौड़ कर गंगा में कुद गया। पुलिस ने दोनों परिवार को सूचना दिया। सूचना मिलते परिजन आदमपुर चौकी पहुंचे। रोहित के परिजन ने लड़की के ऊपर आरोप लगाया कि लड़की ने धक्का मारकर पुल से गंगा नदी फेक दिया। पुलिस ने  एनडीआरएफ की टीम ने साम तक तलाश करवाया। लेकिन शव नहीं मिला।

Share this story