Varanasi News: वाराणसी में मामूली बात को लेकर एक पक्ष करने लगा पथराव, मौके पर डीसीपी और एडीसीपी ने पहुंचकर मामले को कराया शांत
वाराणसी। जैतपुरा थानान्तर्गत सिधवा घाट मोहल्ले में मामूली बात पर एक विशेष वर्ग द्वारा पथराव किया गया। बीजेपी के पिछड़ी जाति मंडल अध्यक्ष उमाशंकर चौधरी एवं गोविंद कुमार ने पुलिस को बताया हम लोग पार्टी कार्यालय में बैठे थे शाम के वक्त मुबारक अली और पत्नी कैसर जहां ने मदद लेने के लिए बीजेपी कार्यालय पहुंची और कार्यकर्ताओं से बोली मेरे पति का एक दूसरे लड़की से संबंध है।
दूसरे लड़की के चक्कर में हमको अक्सर प्रताड़ित करते हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर पति-पत्नी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। मोहल्ले का सोनू शेख नामक युवक नशे की हालत में कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को गाली गलौज देते हुए कहने लगा यह मामला हमारे धर्म का हैं इनकी मदद सिर्फ हम ही कर सकते हैं। जिसको लेकर पति-पत्नी ने विरोध किया तो दोनो पक्ष में कहा सुनी होने लगी।
नशे में धूत सोनू शेख अपने मकान पर चढ़कर ईट पत्थर चलाने लगा और लोगों को फोन कर गलत सूचना देकर 25 से 30 लोगो को बुलाकर बलवा जैसा माहौल बना दिया। जिसको लेकर लोगों ने अधिकारियों को सूचना दिया मौके पर डीसीपी और एडीसीपी थाना प्रभारी पहुंचकर मामले को शांत कराया।
भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया की पथराव में आनंद कुमार, करन सोनकर, साजन कुमार, गौरी शंकर इत्यादि लोग घायल हुए हैं। घायलों ने निजी चिकित्सालय में इलाज कराया है।