Varanasi News: वाराणसी में व्यवसायी का दो किलो चांदी के आभूषण से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश
Mon, 30 Jan 20231675059167091

चौबेपुर। चौबेपुर बाजार में शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्णाभूषण ब्यवशायी दिनेश सेठ से दो किलो चादी के आभूषण से भरे बैग लेकर लुटेरे भाग निकले।
चौबेपुर थाने से चंद किलोमीटर दूर दिनेश सेठ की आभूषण की दुकान है।
रविवार को शाम छह बजे दिनेश दुकान बंद कर दो किलो चादी के आभूषण व दुकान की चाभी बैग में भरकर निकले तभी एक युवक ने बैग छीनकर बाइक पर बैठ कर भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सीसी टीवी का फुटेज लेकर जांच में जुट गई है।
घटना के बाद ब्यापारियों के जिलाध्यक्ष नन्हे जायसवाल,राजू सेठ,प्रदीप सेठ ने गहरा रोष ब्यक्त किया है।