×

Varanasi News: आदमपुर थानान्तर्गत पलंग शहीद मुहल्ले में पुलिस ने अभियुक्त के घर के बहर चस्पा किया नोटिस

Varanasi News: आदमपुर थानान्तर्गत पलंग शहीद मुहल्ले में पुलिस ने अभियुक्त के घर के बहर चस्पा किया नोटिस
वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत शुक्रवार की दोपहर में पलंग शहीद मुहल्ले में पुलिस ने अभियुक्त के घर के बहर 82 का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने बताया माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) वाराणसी के द्वारा निर्गत सीआरपीसी 82 की उद्घोषणा की कार्यवाही के आदेश के क्रम में थाना आदमपुर के लाट भैरव चौकी प्रभारी शुभेन्द्रु दीक्षित एवं उo निo अखिल कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त राजा उर्फ राजकुमार जायसवाल निवासी ए 13/25 पलंग शहीद कोनिया के पते पर डुगडुगी बजाकर घर के दरवाजे पर 82 की नोटिस चिपका कर माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए कार्यवाही की गई। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया राजा अपना मकान शांति देवी पत्नी जगमोहन तिवारी बिहार निवासी को लगभग तीन वर्ष पूर्व विक्री कर यहां से कही फरार हो गया है।

Share this story

×