×

Varanasi News: विकलांग व्यक्ति के जमीन को हड़पने के लिए,विपक्षियों द्वारा विकलांग को एस०सी०एस०टी० मुकदमे में फर्जी ढंग से फँसाने के प्रयास,पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से लगाई

Varanasi News: विकलांग व्यक्ति के जमीन को हड़पने के लिए,विपक्षियों द्वारा विकलांग को एस०सी०एस०टी० मुकदमे में फर्जी ढंग से फँसाने के प्रयास,पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से लगाई

Varanasi News: विकलांग व्यक्ति के जमीन को हड़पने के लिए,विपक्षियों द्वारा विकलांग को एस०सी०एस०टी० मुकदमे में फर्जी ढंग से फँसाने के प्रयास,पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से लगाई

विषयः विकलांग व्यक्ति के जमीन को हड़पने के लिए, विपक्षियों द्वारा विकलांग को एस०सी०एस०टी० मुकदमे में फर्जी ढंग से फँसाने के प्रयास में पीड़ित ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार।

 प्रार्थी शमशाद खान पुत्र स्व० नसीम खान निवासी-मकान नं0-एस.10/132 ई० के०एच० हुकुलगंज वाराणसी का रहने वाला हैं, तथा एक गरीब व विकलांग व्यक्ति है, जो टोटो गाड़ी चलाकर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करता हैं। प्रार्थी की आराजी नं0 140/4 के बचे हुए रकबे हुकुलगंज परगना शिवपुर जिला वाराणसी में स्थित जमीन रकबा 350 वर्गफीट को उसके बगल में रहने वाले दबंग व आपराधिक छवि के लोग, जिनका आपराधिक इतिहास रहा है, हड़पने के फिराक में पड़ गये है। विपक्षी अशोक कुमार जैसल पुत्र मूलचन्द्र जैसल व संतोष कुमार जैसल पुत्र अशोक जैसल निवासी एस. 10/132 डी०ए० हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर जिला वाराणसी आपराधिक गैंग का संचालन करते हैं तथा गरीबों की जमीनों को हड़पकर, मीरपीट कर भाग देते हैं तथा अपनी जाति का नाजायज फायदा उठाते हुए एस०सी०एस०टीर० का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर जमीनों व
मकानों का हड़पने का कार्य करते है। दिनांक 17.02.2024 ई0 को सायंकाल प्रार्थी/विकलांग अपने उपरोक्त भूखण्ड स्थित आराजी नं0 140/4 के बचे हुए रकबा 350 वर्गफीट पर गया तो सन्तोष कुमार जैसल व अशोक कुमार जैसल  उपरोक्त मौके पर आकर प्रार्थी को माँ-बहन की अपमानजनक गालिया देते हुए मारने-पीटने लगे, प्रार्थी विकलांग होने के कारण भाग नहीं सका। कई लोगों के आ जाने और
बीच-बचाव करते हुए प्रार्थी की जान बचाई, वे लोग आते हुए प्राथी/ विकलांग को  सरेआम धमकी दिये कि तुमको एस०सी०एस०टी० में फंसाकर तुमको जेल भेजवाकर तुम्हारी जमीन हड़प लेगें। प्रार्थी/ विकलांग उनके इन बातों से काफी डरा हुआ है, वे लोग काफी पैसे वाले और मनबढ़ भी है, वे लोग कभी भी प्रार्थी को झूठे एस०सी०एस०टी० के मुकदमों में फंसा सकते है, जिसकी कोई सच्चाई नहीं होगी, प्रार्थी स्वयं विकलांग हैं, उसको मुकदमा उपरोक्त में फसाकर विपक्षीगण उसकी कीमती जमीन हड़पने के फिराक में है जिससे प्रार्थी/विकलांग बेघर हो जायेगा।

Share this story