Varanasi news: राजातालाब के नए SDM बने IAS सई आश्रित शाकमुरी , ग्रहण किया पदभार...
सई आश्रित शाकमुरी मूल रूप से वारंगल, हैदराबाद (तेलंगाना) के निवासी हैं और वे अप्रैल 2024 में वाराणसी में तैनात हुए थे।
वाराणसी। आईएएस सई आश्रित शाकमुरी को राजातालाब तहसील का नया उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया गया है। उन्होंने सोमवार को अपना पदभार संभाला।
सई आश्रित शाकमुरी मूल रूप से वारंगल, हैदराबाद (तेलंगाना) के निवासी हैं और वे अप्रैल 2024 में वाराणसी में तैनात हुए थे। उन्होंने मई 2023 में यूपीएससी परीक्षा सफलतापूर्वक पास की थी।
इसके पहले वे बीते दस दिनों से बीडीओ आराजी लाइन के पद पर कार्यरत थे। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सई आश्रित शाकमुरी को राजातालाब तहसील का एसडीएम बनाया है।
उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य न्यायपूर्ण तरीके से कार्य करना होगा और वे जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।