×

Varanasi News: संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी और अखिल भारतीय मनीषी परिषद द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

Varanasi News: संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी और अखिल भारतीय मनीषी परिषद द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह 

 दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए होली गीत भजन और नृत्य।


वाराणसी संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी और अखिल भारतीय मनीषी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मकबूल अलम रोड स्थित संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय धर्मेंद्र सिंह जी सदस्य विधान परिषद एवं विशिष्ट स्थिति अनिल कुमार पांडे कमांडेंट पीएसी रामनगर रहे।

 इस अवसर पर उपस्थित लोगों को और संजीवनी सोसाइटी से जुड़े दिव्यांगजन को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि संजीवनी सोसाइटी दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में बहुत ही प्रशासनीय और उल्लेखनीय कार्य कर रही है उन्होंने समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया।

Varanasi News: संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी और अखिल भारतीय मनीषी परिषद द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह 

अपने संबोधन में डॉ० अनिल कुमार पांडे ने संजीवनी सोसाइटी के साथ अपने पुराने संबंधों का उल्लेख करते हुए आदिवासियों गरीबों और दिव्यांगों के शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ थेरेपी के माध्यम से संजीवनी द्वारा पहुंचाये जाने वाली सहायता का उल्लेख किया। समिति के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आरंभ में समिति के महासचिव और अखिल भारतीय मनीषी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विद्या सागर पांडे ने समारोह में उपस्थित सभी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए संजीवनी सोसाइटी और अखिल भारतीय मनीषी परिषद के कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दिया।

Varanasi News: संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी और अखिल भारतीय मनीषी परिषद द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह 


रंगारंग कार्यक्रम शानवी,रितिक और रिया, द्वारा प्रस्तुत किया गया। होली गीत भजन और नृत्य की अद्भुत छटा रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार भी दिए गए। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राधे मोहन त्रिपाठी  द्वारा किया गया।

समारोह में प्रमुख रूप से शशि प्रकाश मिश्रा, इं. अशोक पांडे, आशुतोष पांडे, चंदेश्वर पांडे, सुनील पांडे, शैलेश श्रीवास्तव, सर्वेश पांडे, अखिलेश पांडे, संदीप , चंद्रप्रकाश दुबे, अम्बरीश उपाध्याय, इं.वी एन श्रीवास्तव, डॉ शांति गुप्ता डॉक्टर डी के गुप्ता, मनीष कुमार, कन्हैया केसरी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीषी परिषद के महासचिव दिवाकर द्विवेदी द्वारा किया गया।


 रिपोर्टर विवेक कुमार यादव

Share this story