Varanasi News: पीएचसी सभागार में एचआईवी कार्यक्रम कर जागरूक किया गया
Varanasi News: पीएचसी सभागार में एचआईवी कार्यक्रम कर जागरूक किया गया
आज दिनांक 14/3/24 को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में लक्षित हस्तक्षेप परियोजना में प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा जिले मे पीएचसी सभागार बड़ा गाव चीलबिला में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में टी बी कॉर्डिनेटर विनय मिश्रा द्वारा पंचायती राज विभाग व प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों को HIV/AIDS व TB बीमारी पर विस्तृत जानकारी देकर जागरूक व प्रशिक्षित किया गया।
चोलापुर ब्लॉक के सी एच सी पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सहयोग किया गया।
जिसमें प्रशिक्षक अनिता सिंह के द्वारा उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया राजातालाब ब्लॉक मे ANM व आशा बहु के साथ पैरवी बैठक किया गया ट्रेनर मनीस सोनकर सहयोगी सोनी,अंजु लोग थे ।
जिसका एजेंडा रहा,उनके सेंटर के लोगो का hiv जाँच सुनिश्चित हों. प्रवासी मिलने पर hiv जाँच व जागरूकता हेतु सहयोग प्रदान करे।
VHND मे hiv जागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ मे. उपर्युक्त एजेंडा पर चर्चा किया गया जिसमे ANM ने अपना पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया था 27मार्च को उनके सब सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम करने का प्रस्ताव भी दि इसकी साथ समाप्त किया गया. 67 प्रवासियों का hiv स्क्रीनिंग किया गया।
सागोरिका लाहा प्रोग्राम मैनेजर प्रगति पथ फाउंडेशन।