×

Varanasi News: हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा योग दिवस पर गोरक्षनाथ मंदिर के प्रांगण में ख्यातिप्राप्त योगाचार्य के सानिध्य में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया

das

Varanasi News: हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा योग दिवस पर गोरक्षनाथ मंदिर के प्रांगण में ख्यातिप्राप्त योगाचार्य के सानिध्य में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया

हिन्दू युवा वाहिनी महानगर वाराणसी द्वारा योग दिवस पर शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय गोरक्षनाथ मंदिर, मैदागिन के प्रांगण में ख्यातिप्राप्त योगाचार्य के सानिध्य में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग विद्या पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

zcs v

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोरक्षनाथ मंदिर के महंत रामनाथ जी महाराज और विशिष्ट अतिथि वाराणसी मण्डल प्रभारी अम्बरीश सिंह 'भोला' ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि योग मन व तन दोनों को स्वस्थ रखने का उत्तम साधन है।

खासतौर से बच्चों के लिए योग वरदान है, क्योंकि नियमित योग करने से न केवल बच्चों का शारीरिक विकास अच्छा होता है, बल्कि अधिगम, स्मृति, चिंतन एवं अन्य मानसिक क्षमताओं के विकास व स्वास्थ्य पर भी योग का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Varanasi News: हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा योग दिवस पर गोरक्षनाथ मंदिर के प्रांगण में ख्यातिप्राप्त योगाचार्य के सानिध्य में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया

अम्बरीश सिंह 'भोला' ने योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की बदौलत योग का पूरी दुनिया में प्रचार प्रसार हुआ है। योग के माध्यम से जटिल से जटिल व्याधियों का भी निराकरण आसानी से किया जा सकता है।

कार्यक्रम का संयोजन अश्विनी गुप्ता ने किया। इस मौके पर महानगर संयोजक नि0 वर्तमान सुनील कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष नि0 वर्तमान अजय सिंह, महानगर उपाध्यक्ष नि0 वर्तमान रूद्र पांडेय, महानगर मंत्री नि0 वर्तमान दिनेश अग्रहरि, महानगर मंत्री नि0 वर्तमान नीतीश सिंह , गुरु प्रसाद जायसवाल, कृष्णा साहनी, आकाश पटेल, मेहुल, राजेश जायसवाल, गणेश वर्मा एवं 12 मण्डल इकाई का समस्त पदाधिकारीगण एवं देवतुलय कार्यकर्तागढ़ ने योग दिवस में सहभागिता किया।

Share this story