×

Varanasi News: तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

varanasi news,varanasi,hindi news,breaking news,news,live news,latest news,up news,top news,varanasi latest news,varanasi police,varanasi news today,varanasi top news,hindi news,

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के चंद्रावती रामपुर में शनिवार दस बजकर तीस मिनट पर हाईवे एनएच 31 पर हुआ हादसा जिसमें ट्रैक्टर और डंपर गाड़ी की जोरदार टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

 

 

अखिलेश यादव उम्र 30 पुत्र श्याम लाल यादव कैथी रजवाड़ी थाना चौबेपुर को निवासी है। अखिलेश यादव अपने भाई के साथ ट्रैक्टर से हाईवे पर डिवाइडर पर लगे पौधों में टैंकर से पानी का छिड़काव कर रहा तभी तेज रफ़्तार से सैदपुर से आ रही डंपर गाड़ी ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें अखिलेश यादव चोटिल हो गये।

 

और साथ में उनके भाई बुल्लू यादव का पैर ट्राली के नीचे दब जाने से पैर फ्रैक्चर हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर परिजनों ने 112 को सूचित किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया मौके पर पहुंचे एनएचआई की टीम रामअवतार गुप्ता राजू राय ने पहुंचकर केरान के माध्यम से वाहनों को हाईवे से हटाये।

Share this story