×

Varanasi news: भगवानपुर वार्ड में आयरन युक्त पानी पीने से सेहत बिगड़ रही

Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi news, varanasi news today, varanasi news live, varanasi samachar, up latest news, up latest hindi news, up news, today news, varanasi trending news, banaras ka aaj ka samachar, varanasi latest news, varanasi hindi news, varanasi crime news, today news, varanasi live news in hindi, breaking news ,varanasi news live today , banaras news, varanasi today news, hindi samachar

25000 मतदाता और एक लाख के करीब आबादी के बीच लगा एक पंप सिर्फ 1000 लोगों तक पानी की सप्लाई पहुंचाता

वाराणसीl  भगवानपुर वार्ड 76 में 25000 मतदाता है जबकि 70,000 से अधिक लोग के करीब रहते हैंl नगर निगम सीमा में शामिल गांव में विकास कार्य के नाम पर कुछ नहीं किया गयाl

जिससे क्षुब्ध होकर आगामी नगर निगम के निकाय चुनाव में उसने तो वोटिंग भी न करने का फैसला किया हैlजल जीवन से जुड़ी मूलभूत समस्या पानी से भी लोग जूझ रहे हैं पानी में अत्यधिक आयरन का मात्रा होने से लिवर की बीमारी से खेल रही है स्थानीय लोगों का कहना है की बृहस्पतिवार को भगवानपुर के कृष्णा नगर कॉलोनी में हिंदुस्तान संवाद में इलाके में रहने वाले लोगों ने अपना दुखड़ा व्यक्त कियाl

स्थानीय लोगों का कहना रहा कि पेयजल व की समस्या को लेकर जिम्मेदार थोड़ा भी सख्त नहीं हैl सामने घाट इलाके में हैंडपंप व समरसेबल से निकलने वाले पानी में अत्यधिक आयरन का मात्रा होता हैl

जिसके कारण लोग दूर-दूर से जाकर पानी पीने के लिए व्यवस्था करते हैं या तो बोतल का पानी खरीदते हैंl लोगों का कहना या फिर आके स्थानीय विधायक भी सिर्फ अपने करीबियों के ही काम कराते हैंl चुनाव नजदीक आने पर क्षेत्र में सिर्फ 5 गलियों में सीसी सड़क का निर्माण कार्य विधायक के द्वारा कराया गयाl जबकि उसके नीचे सीवर लाइन भी नहीं डलवाई गई l

संवाद के दौरान कॉलोनी के रहने वाले नित्यानंद पाठक ने सीवर समस्या व पेयजल समस्या को लेकर नगर निगम के डायल हंड्रेड 1533 नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला l

शाम होते ही स्ट्रीट लाइट न होने से गलियों में अंधेरा छा जाति हैl सीवर लाइन ना होने से लोग मजबूरी में गलियों में अपने घरों का सुबह आ रहे हैंlनित्यानंद पाठक ने कहा कि भगवानपुर सीमा में 25000 मतदाता रहते हैं l

सबसे बड़ी पीने की पानी की समस्या हैl आयरन युक्त पानी होने से तेजी से लिवर किडनी और कैंसर जैसे घातक मर्द भी क्षेत्र में फैल रहे हैंl सीवर लाइन की कोई व्यवस्था नहीं हैl अधिवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि सड़क तो बनाया गया लेकिन उसके नीचे सीवर लाइन नहीं डाला गयाl जिसके कारण मजबूरी मिलो गलियों में सड़क पर घरों का गंदा पानी बहा रहे हैंlआशीष मौर्या ने बताया कि 200 फीट नीचे तक बोरिंग वाले पानी पीने योग्य नहीं हैl

आयरन युक्त होने के कारण पानी रखते हैं उसमें पूरा आयरन का मात्रा होने लगता हैसमस्याओं को इग्नोर करने वाले जनप्रतिनिधियों को इस साल निकाय चुनाव में वोट नहीं देंगेl एकमात्र पंप लगाया गया हैl जिससे 1000 लोगों को भी पानी नहीं मिल पाता lपंप लगवाने के लिए विधायक कई बार कहा गयाl जिसके बाद भी नहीं लगाया गया लोग किसी तरफ पानी लेकर अपना काम चला रहे हैंl

अरविंद तिवारी ने बताया कि शाम होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता हैl बाहर कूड़ा लगा रहता है सफाई कर्मी आते ही नहीं हैl नगर निगम में बात करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती हैl

राजेश ठाकुर  और मंटू सिंह ने बताया कि नगर निगम के जिम्मेदार थोड़ा सा भी विकास कार्यों को लेकर संजीदा नहीं हैl जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी जोनल कार्यालय भेलूपुर जाने के बाद भी अभिलेखों का आदान-प्रदान ना होने का हवाला देकर वापस लौटा देते हैंl

किशन दास विजय यादव ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली से घरों का रजिस्ट्री होने के बाद खारिज दाखिल मैं महीना दर महीना लग जा रहा हैl जबकि लगभग 3 साल हो गया नगर निगम सीमा में क्षेत्र को शामिल हुएl

Share this story

×