×

Varanasi News: उमाकांत सर्विस फाउंडेशन के द्वारा स्थान नई बस्ती पांडेयपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

Varanasi News: उमाकांत सर्विस फाउंडेशन के द्वारा स्थान नई बस्ती पांडेयपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

Varanasi News: उमाकांत सर्विस फाउंडेशन के द्वारा स्थान नई बस्ती पांडेयपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

उमाकांत सर्विस फाउंडेशन के द्वारा स्थान नई बस्ती पांडेयपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे WBFT कीट द्वारा लोगो की एचआईवी टेस्टिंग की गई और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। 

Varanasi News: उमाकांत सर्विस फाउंडेशन के द्वारा स्थान नई बस्ती पांडेयपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

जिसमे कैल्सियम विटामिन पैरासिटामोल दवाई और कंडोम इत्यादि की सुविधा प्रदान कराने के साथ ही एचआईवी/एड्स और STI के विषय में जानकारी भी दी गई साथ ही टीवी के विषय में जानकारी दी गई और स्क्रीनिंग की गई और वहां से लोगो को sspg और  pddu सेंटर पर रेफर भी किया गया। 

कार्यक्रम में PDDU आईसीटीसी काउंसलर डॉ.राजेश मिश्रा SSPG से STI काउंसलर मनीष सोनकर और सेंट्रल/जिला जेल काउंसलर अरविन्द सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

Varanasi News: उमाकांत सर्विस फाउंडेशन के द्वारा स्थान नई बस्ती पांडेयपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

जिनकी सहायता से हमें HRG के साथ ही आम लोगो को कॉउन्सिल करने के सही दिशा निर्देश प्राप्त हुए साथ ही कैम्प में एसटीआई के मरीजों को दवा भी उपलब्ध हुई।

सीबीएस कैम्प के तहत 51 लोगो की टेस्टिंग की गई । शालिनी सिंह परियोजना प्रबंधक।


कैम्प के दौरान टीoआईo के कर्मचारी IDUs के ORW, काउंसलर, और प्रशिक्षण हेतु आए  मौजूद रहे।परियोजना के संचालन परियोजना निदेशक द्वारा किया गया।

Share this story