×

Varanasi News: जीआरपी कैन्ट का गुडवर्क दो सौ सैतींस कछुए जिन्दा जिसकी कीमत बन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रिय किमत लगभग 1 करोड रु0 बताया गया बरामद हुए

xcvxv

Varanasi News: जीआरपी कैन्ट का गुडवर्क दो सौ सैतींस कछुए जिन्दा जिसकी कीमत बन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रिय किमत लगभग 1 करोड रु0 बताया गया बरामद हुए

आज दिनांक-04-02-24 को अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे  जय नरायन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज  ए०पी० सिंह पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुवर प्रभात सिंह के द्वारा माघ मेला के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर  हेमन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी के निर्देशन में उ0 नि जय करन सरोज मय हमराह उ0 नि राजेश कुमार सिंह हे०का) बृजेश यादव हे०का) धर्मेन्द्र कुमार, हे०का नरेन्द्र कुमार तिवारी, हे का0) अनूप कुमार सिंह व का0 सुरेश कुमार यादव, का0) सुमित सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी व आरपीएफ के एएसआई राकेश सिंह, का० प्रमोद कुमार यादव व का० विनोद कुमार यादव आरपीएफ पोस्ट वाराणसी प्लेट फार्म नं0-5 पर मामूर थे, तभी वहीं पर मालदा टाउन विकली एक्सप्रेस ट्रेन नं0-13430 आ गयी।

जिसमें मय टीम की ट्रेन की चेकिंग किया जा रहा था चेक करते हुए टीम ट्रेन के कोच S-2 व S-3 में पहुंची जहा आठ अलग-अलग पिट्ठ बैग/बोरों में लावारिस पड़े थे जिसके बारे में यात्रियों से जोर जोर से आवाज लगाकर पुछा गया कि उपरोक्त आठों बैग बोरे किसका है किन्तु यात्रियों द्वारा कोई जवाब न मिलने पर आठों बैगों को चेक किया गया तो कुल 237 (दो सौ सैतींस) कछुए जिन्दा जिसकी कीमत बन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रिय किमत लगभग (1 करोड रु0) एक करोड रु0 बताया गया बरामद हुए।

जिसको तत्काल उ0नि0 जय करन सरोज द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण व आरपीएफ कर्मचारीगण के थाना स्थानीय पर लाया गया व उच्चाधिकारीगण को सूचना देते हुए, प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी वन प्रभाग वाराणसी को सूचित किया गया।

उक्त सूचना को पाकर वनाधिकारी  द्वारा डिप्टी रेंजर राजकुमार गौतम मोबाइल नं0-9807069057 व उनकी टीम को भेजा गया जिन्हें 237 (दो सौ सैतीस) कछुओं को सुपर्द किया गया। अग्रीम कार्यवाही वनाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह थाना जीआरपी कैन्ट चाराणसी।

2. उ0नि0 जय करन सरोज थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी।

3-30नि) राजेश कुमार सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी।

4- एचसी ब्रिजेश यादव, जीआरपी कैंट, वाराणसी।

5-हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी।

6-हे0का0 नरेन्द्र तिवारी थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी।

7. हे0का0 अनूप कुमार सिंह थाना जीआरपी केण्ट वाराणसी।

8. का सुरेश कुमार वादव थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

9-का0 सुमित सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

10- एएसआई राकेश सिंह आरपीएफ पोस्ट वाराणसी

11- का० प्रमोद कुमार यादव आरपीएफ पोस्ट वाराणसी 

12-का0 विनोद कुमार यादव आरपीएफ पोस्ट वाराणसी.

Share this story