
साजन अग्रहरि की रिपोर्ट
Varanasi News: गाजी मियां का मेल एक दिवासी संपन्न हुआ
वाराणसी आदमपुर थानान्तर्गत छित्तनपुरा क्षेत्र में प्रसिद्ध गाजी मियां के मेला एक दिवसी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। पूरे क्षेत्र को रंग बिरंगी झालरो से सजाया गया था। मेला में छोटे बड़े सैकड़ों अस्थाई दुकान लगे हुए थे।
मेला घूमने के लिए आए परिजन के साथ बच्चे भी मेला का आनंद लेते हुये देखे। बच्चों के मन पसंद खेल-खिलौना झूला-चरखी आदि मैले मे बच्चो के मंनरोजन के लिए लगा था।
घर ग्रहस्ती के सामानो की बिक्री दुकानदारों द्वारा किया जा रहा था। क्षेत्र में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए कोतवाली एसीपीअमित पांडेय मय फोर्स पैदल ही मेला क्षेत्र की पैदल ही भ्रमण कियाऔर मैले में घूम रहे लोगो को समझते हुये बताये मैले में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाये जगह खड़े होकर क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षा के दृष्टि से लोगों को आगाह किया मेले क्षेत्र में किसी भी लावारिस वस्तु को हाथ ना लगे और तत्काल पुलिस को लावारिस वस्तु के बाबत सूचना दे।