Varanasi News: उत्कृष्ट लेखनी व पीपीसी का कुशल नेतृत्व कर घनश्याम ने बढ़ाया पत्रकारों का मान:
वाराणसी। मंडुवाडीह के श्याम बिहार कालोनी स्थित दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यालय में आज सोमवार को पूर्वाहन दैनिक परफेक्ट मिशन के प्रधान संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित ने दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक को अपने समाचार पत्र में उत्कृष्ट लेखनी का प्रदर्शन करने एवं पीपीसी संगठन में पीड़ित पत्रकारों व निरीह प्राणियों को न्याय दिलाने के लिए उन्हें अंग वस्त्र व कलम के साथ बाबा विश्वनाथ का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
परफेक्ट मिशन के प्रधान संपादक श्री दीक्षित ने कहा कि दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश घनश्याम पाठक ने निर्भीक और निडर पत्रकारिता करके पत्रकारों का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकार प्रेस क्लब के माध्यम से अब तक सैकड़ो पीड़ित पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय की कड़ी से जोड़ने का कार्य किया है।
प्रधान संपादक श्री दीक्षित ने पीपीसी वाराणसी जिला संरक्षक निलय विश्वास व जौनपुर के जिला सचिव अभिषेक पांडे को भी अंग वस्त्र व कलम भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान दैनिक परफेक्ट मिशन के प्रबंधक पुष्कर दीक्षित, पीपीसी वाराणसी के जिला संरक्षक निलय विश्वास,पीपीसी के जिला सचिव आनंद तिवारी,जौनपुर जिला सचिव अभिषेक पांडे,पीपीसी के जिला शिकायत सचिव आकाश सरोज, वाराणसी सदर तहसील उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडे भी मौजूद रहे।
ऋषिकेश पांडे तहसील उपाध्यक्ष सदर पीपीसी वाराणसी।