×

Varanasi News: सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर जनता कूप मंदिर जहां विराजते है महादेव वहां फेंका गया कूड़ा करकट और हुआ अवैध कब्जा

dg

Varanasi News: सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर जनता कूप मंदिर जहां विराजते है महादेव वहां फेंका गया कूड़ा करकट और हुआ अवैध कब्जा

वाराणसी सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर जनता कूप मंदिर जहां विराजते है महादेव वहां फेंका गया कूड़ा करकट और हुआ अवैध कब्जा, परिषर को किया गया कब्जा मुक्त, बहुमूल्य कीमत की मंदिर को जमीन सहित किया गया था अवैध कब्ज़ा, स्थानीय लोगों और प्रशासन द्वारा पूर्व में भी किया गया था।

gfh

अवैध कब्ज़ा मुक्त, समय बीतने पर पुनः हुआ था मंदिर पर कब्ज़ा, अयोध्या में 22 तारीख को श्री राम लला के भव्य नव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले पुनः स्थानीय लोगों ने मंदिर परिषर पर हुए कब्जे को पुनः कराया मुक्त, मंदिर परिसर में फेंके गए कूड़ा करकट को किया गया साफ हुई पूजा अर्चना, कई बार हुए मंदिर परिसर पर कज्बे पर स्थानीय प्रशासन मौन, कबीर चौरा स्थित नागरी नाटक मण्डली के पास के जनता कूप मंदिर का मामला।

Share this story