×

Varanasi News: गेल का दूसरा(Do.Do)सीएनजी स्टेशन चौबेपुर मे खुला,वाहन चालकों को होगी 50 फीसद तक बचत

Varanasi News: गेल का दूसरा(Do.Do)सीएनजी स्टेशन चौबेपुर मे खुला,वाहन चालकों को होगी 50 फीसद तक बचत

Varanasi News: गेल का दूसरा(Do.Do)सीएनजी स्टेशन चौबेपुर मे खुला,वाहन चालकों को होगी 50 फीसद तक बचत

चौबेपुर । स्थानीय बाजार से सटे वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गेल इंडिया लिमिटेड का जिले में दूसरा Do.दो सीएनजी स्टेशन मंगलवार को कार्यकारी निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड अनूप कुमार गुप्ता के मौजूदगी में त्रिकुटा सीएनजी स्टेशन के नाम से चौबेपुर में खुला।

इस दौरान महाप्रबंधक सुशील कुमार मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह मार्केटिंग के प्रवीण गौतम कार्यकारी निदेशक अनूप गुप्ता उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार द्विवेदी के साथ इंजीनियर राम सोनी सहित हृदयांश कुमार पाण्डेय शैलेश तिवारी क्रांति सिंह दुष्यंत द्विवेदी के साथ आदि मौजूद रहे।


गेल के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार द्विवेदी और मार्केटिंग इंचार्ज प्रवीण गौतम ने बताया कि सीएनजी के द्वारा ऑटो चालकों को लगभग 50 फीसद की बचत हो रही है।

प्राइवेट कार को पेट्रोल की तुलना में प्रति किलोमीटर दो रुपये से अधिक की बचत हो रही है। साथ ही परंपरागत इंधनों की तुलना में बहुत ही स्वच्छ ईंधन है इससे वाराणसी के प्रदूषण के स्तर को भी नीचे लाने में बहुत अधिक मदद मिल रही है।

अभी हाल में ही प्रशासन द्वारा जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों को यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि वे जो भी नई बसें खरीदें वह सभी सीएनजी चालित ही हो।

Share this story