Varanasi News: बरेका भारत स्काउट एवं गाइड जिला संगठन द्वारा निःशुल्क पानी पिलाओ कार्यक्रम
Varanasi News: बरेका भारत स्काउट एवं गाइड जिला संगठन द्वारा निःशुल्क पानी पिलाओ कार्यक्रम
बरेका भारत स्काउट एवं गाइड जिला संगठन के तत्वावधान मे 5 मई 2024 से स्थानीय भुल्लनपुर स्टेशन एवं तत्पश्चात बरेका पश्चिम रेलवे क्रासिंग एवं बरेका बड़ौदा बैंक के मध्य निःशुल्क शीतल जल एवं शरबत बनाकर पिलाने का कार्यक्रम नियमित रूप से चलाया जा रहा है।
दोपहर की तपिश के बीच स्काउट एवं गाइड बच्चो द्वारा राहगीरों, वाहन चालक एवं ट्राली वालो को रोक कर शीतल जल पिला कर राहत देने का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद बच्चों एवं बरेका प्रशासन को दिल से शुक्रिया सभी दे रहे हैं। जिससे बच्चों का उत्साह वर्धन हो रहा है।
उपरोक्त कार्यक्रम बरेका के मुख्य जिला आयुक्त एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह,जिला आयुक्त, स्काउट एवं उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक,लोकों अनिमेष वर्मा , जिला आयुक्त,गाइड तारा मैरी मिन्ज, आर के गुप्ता ,वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी,मुख्यालय के सानिध्य में संचालित हो रहा है।
आज दिनांक 27 मई 2024 को जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार का विशेष उपस्थिति से सभी स्काउटर गाइडर एवं स्काउट,गाइड काफी उत्साहित हुए।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुनील कुमार,के नेतृत्व में संगम रावत, अरविन्द कुमार, वसीम अहमद एवं अनुज सिंह के द्वारा जारी है।