Varanasi News: ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में चार दिवसीय सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का भव्य आगाज
वाराणसी। जूडो खेल विधा से छात्रों में दक्षता एकाग्रता एवं भाईचारा विकसित होता है छात्रों का सर्वागीण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य होता है - ललित कुमार कपिल। प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा दिलाकर रंगीन गुब्बरों एवं ध्वजारोहण से मुख्य अतिथि ने खेल के आयम की घोषणा की ।
जीवन में जिस रास्ते का चयन करे उसे पूरी निष्ठा से पूरा करें कपिल परमार एवं कोकिला जी ने पैरा जूडो ओलम्पिक में देश के लिए रजत एवं कांस्य पदक दिलाकर एक नया इतिहास रचा है - मुनव्वर अन्जार अली ।
जूडो खेल विधा से छात्रों में दक्षता एकाग्रता एवं भाईचारा विकसित होता है छात्रों का सर्वागीण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य होता है इसलिए सभी से में यह कहना चाहूँगा कि किसी न किसी एक खेल में अवश्य प्रतिभाग करें | शोध के अनुसार यह सुनिश्चित किया गया है कि खेल-कूद में तेज बच्चा पढ़ाई में भी होशियार होता है उक्त बाते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल (रीजनल ऑफिसर सी.बी.एस.ई) ने अपने संबोधन भाषण में बताई ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुनव्वर अन्जार अली ने अपने सम्बोधन भाषण में बताया कि 'जीवन में जिस रास्ते का चयन करे उसे पूरी निष्ठा से पूरा करें कपिल परमार एवं कोकिला जी ने पैरा जूडो ओलम्पिक में देश के लिए रजत एवं कांस्य पदक दिलाकर एक नया इतिहास रचा है जो उनके दृढ इच्छा शक्ति एवं प्रयासों का ही परिणाम है | सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2024 का भव्य शुभारंभ 18 सितंबर बुधवार को मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल (रीजनल ऑफिसर सी.बी.एस.सी.) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया | उक्त अवसर का शुभारंभ अत्यंत भव्य तरीके से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ ।
कार्यक्रम के आरम्भ में माँ सरस्वती एवं विद्यालय के प्रेरणाश्रोत बाबू श्री केशव प्रसाद सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया तदुपरांत मेजबान ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने विघ्नहर्ता गणेश वन्दना अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत, खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु स्पोर्ट्स फ्यूजन, 'एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत' को दर्शाता हुआ काश्मीर,राजस्थान, पंजाब,गुजराज,बंगाल के संगीत पर आधारित गीतों पर समूह नृत्य के माध्यम से खिलाड़ियों को सफलता, अतिथ्य एवं एकता को प्रस्तुत किया ।
प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा दिलाकर रंगीन गुब्बरों एवं ध्वजारोहण से मुख्य अतिथि ने खेल के आयम की घोषणा की | मुख्य अतिथि के सामने खेल की तकनीकी पूर्ण प्रदर्शन रेडियन्टचिल्ड्रेन एकेडेमी अम्बेडकर नगर के अली एव ग्लोबल विण्डो स्कूल अम्बेडकर नगर के उदय सिंह (अण्डर-17,60 भार वर्ग) के खिलाड़ियों द्वारा किया गया तत्पश्वात मुख्य खेलों का आर आयु भार वर्ग के छात्रों द्वारा किया गया जिसमें के छात्र को मेडल प्राप्त हुआ ।
इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखण्ड,उत्तर प्रदेश के 51 जिलों से लगभग 1100 प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन के लिए उपस्थित है | मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा०नीलम सिंह ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रं एवं स्मृति चिन्ह देकर किया | विशिष्ट अतिथि मुनव्वर अंजार अली का स्वागत डिप्टी डायरेक्टर सिद्धार्थ गौतम सिंह, सम्मारस तवरेज शग्पू का स्वागत प्रधानाचार्या जाल्हूपुर प्रतिमा सिंह और लाल सिंह का स्वागत दिशा सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया ।
उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुनव्वर अंजार अली (महासचिव जिला जूडो फेडरेशन), लाल कुमार,अभिषेक सिंह चंचल (चिरईगांव),अभिषेक चौधरी (आब्जर्वर सी.बी.एस.ई.) इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन डॉ० आर०बी० सिंह प्रबंध निदेशक डॉक्टर नीलम सिंह विद्यालय के सानिदेशक राज्य विजेंद्र सिंह प्रबंध समिति के सदस्य दिशा सिंह सुप्रिया सिंह विद्यालय की दोनों शाखों की प्रधानाचार्य अनुपम राय प्रसाद नगर प्रतिभा सिंह (जाल्हूपुर) उपस्थित रहे | खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय के डायरेक्टर सिद्धार्थ गौतम सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।