×

Varanasi News: प्रदेश का पहला नेचुरोपैथी केंद्र एवं पंचकर्म हट्स का शिलान्यास, उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

Varanasi News: प्रदेश का पहला नेचुरोपैथी केंद्र एवं पंचकर्म हट्स का शिलान्यास, उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु  

वाराणसी। चौबेपुर बाजार स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में किया गया। इस परियोजना की लागत 984.31 करोड़ रुपये है। शिलान्यास के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन भी किया गया। यह नैचुरोपैथी केंद्र वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली समेत पूर्वांचल के कई लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा।

इस अवसर पर दयाशंकर मिश्र ने आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान आयुर्वेद ने लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी बताया कि वाराणसी के आराजी लाइन क्षेत्र में एक और आयुर्वेदिक केंद्र बनाने की योजना पर काम हो रहा है।

Varanasi News: प्रदेश का पहला नेचुरोपैथी केंद्र एवं पंचकर्म हट्स का शिलान्यास, उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु  

अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने इस परियोजना को विधानसभा और पूर्वांचल के लोगों के लिए महत्वपूर्ण बताया और आयुष मंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग के अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

Share this story