×

Varanasi News: वाराणसी का स्वर्वेद महामंदिर देख हैरान हुए विदेशी वैज्ञानिक, जानिए क्या है मंदिर की खासियत

Varanasi News: वाराणसी का स्वर्वेद महामंदिर देख हैरान हुए विदेशी वैज्ञानिक, जानिए क्या है मंदिर की खासियत

वाराणसी। विहंगम योग संत समाज द्वारा निर्माणाधीन स्वर्वेद महामंदिर देखने के लिए विदेशी वैज्ञानिकों का एक दल स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां (मुड़ली) पहुंचा। वैज्ञानिकों ने विहंगम योग के बारे में यहां के प्रबंधक सुरेन्द्र यादव व योग वैज्ञानिक डा इंदु प्रकाश मिश्र से गहन अध्ययन किया। विदेशी वैज्ञानिकों ने यहां बनाये जा रहे 20 हजार साधकों के एक साथ बैठकर साधना केंद्र देखकर आश्चर्य चकित हो गये।

 

यहां मंदिर की भव्यता, सौन्दयीकरण, गौशाला, गौमूत्र आदि का भी गहन अध्ययन किया।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि बीएचयू में हुए एडनेट कार्यक्रम में पहुंचे वैज्ञानिकों ने स्वर्वेद महामंदिर धाम देखने की इच्छा जाहिर की थी। इस टीम में एस्टोनिया के वैज्ञानिक जी रोमसेंटर के निदेशक प्रो मेट मेट्सपालु, बेल्जियम के प्रोफ़ेसर टॉमस कीवी शील्ड, कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर मिर्सिया, इस्टोनिया की डॉक्टर मोनिका,वारमिन, इटली के प्रोफेसर अकोली, प्रोफेसर लुका,डा. फ्रेंचेस्को आदि कई प्रमुख वैज्ञानिक शामिल रहे।

 

सभी वैज्ञानिकों का स्वागत स्वर्वेद महामंदिर के लोगों ने किया।सभी विदेशी मेहमानों ने स्वर्वेद महामंदिर धाम की अनुपम छटा, यहां की भव्यता, पर्यावरण, पशुपालन, आदि को अपने कैमरे में भी कैद किया। महामंदिर में चलाये जा रहे गुरूकुल के 200बटुकों ने  वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माल्यार्पण कर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया।

मंदिर इतना बड़ा है कि इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग एक साथ मेडिटेशन कर सकते हैं और इस वजह से यह दुनिया में सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है।

Share this story