Varanasi News: विदेशी मेहमान का छूटा मोबाइल मिला
Sep 5, 2023, 17:53 IST1693916601237

Varanasi News: दिनांक 04.09.2023 को तीन साउथ कोरियन पर्यटक Castillo Hotel से टैक्सी से सारनाथ घूमने गये तो उनका मोबाइल उनकी प्राइवेट टैक्सी में छूट गया। साउथ कोरियन पर्यटकों ने पर्यटक थाने पर सूचना दिया।
पर्यटक पुलिस तत्काल हरकत में आकर अथक प्रयास के बाद हवेलिया के पास सीसीटीवी फुटेज की मदद से 1 घंटे के अंदर टैक्सी वाले को ढूंढ निकाला।
उसकी टैक्सी की तलाशी ली गयी तो पीछे की सीट पर मोबाइल मिला। जिसे ससम्मान कोरियन पर्यटकों को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त कार्यवाही में पर्यटक थाने पर नियुक्त हे0का0 महेन्द्र कुमार का प्रयास सराहनीय रहा। साउथ कोरियन पर्यटकों द्वारा वाराणसी पुलिस का धन्यवाद किया।