×

Varanasi News: विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में अन्न प्राशन एवं गोद भराई की गई

jhki

Varanasi News: विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में अन्न प्राशन एवं गोद भराई की गई

विगत 15 नवंबर से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जो 26 जनवरी 2024 तक चली जो वह दूसरे सत्र में रविवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के दक्षिणी विधानसभा में घसियारी टोला एवं हनुमान फाटक वार्ड में महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश के संयोजकत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। 


इस संदर्भ में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा लाभार्थियों को गैस कनेक्शन राशन कार्ड वितरण नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया एवं गर्भधात्री महिलाओं का गोद भराई का रस्म की गई। इस दौरान महिलाओं ने मांगलिक गीत भी प्रस्तुत किया।

gffgvb


इस अवसर पर मौजूद भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी माता एवं बहनों तथा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य लेकर चिंतित है और बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा। उन्होंने देश की जिम्मेदार नागरिकों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया जिससे देश, विकसित देश की श्रेणी में अग्रसित हो सके कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र ने किया।


इस दौरान मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विश्वेश्वर, नलिन नयन मिश्र पार्षद लकी वर्मा पार्षद रोहित गुप्ता महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ सहित पार्टी कार्यकर्ता, घसियारी टोला एवं हनुमान फाटक वार्ड की कार्यकत्री, सहायिका एवं महिलाएं मौजूद रहीं।

Share this story