×

Varanasi News: एम0पास0 डिवाइस से ही होगी स्टैंडों पर निर्धारित शुल्क वसूली, अन्यथा होगी कार्यवाही

Varanasi News: एम0पास0 डिवाइस से ही होगी स्टैंडों पर निर्धारित शुल्क वसूली, अन्यथा होगी कार्यवाही 

Varanasi News: एम0पास0 डिवाइस से ही होगी स्टैंडों पर निर्धारित शुल्क वसूली, अन्यथा होगी कार्यवाही 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने  स्टैंडों पर अवैध रूप से पर्ची काटे जाने की शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रभारी अधिकारी राजस्व अनिल यादव को निर्देशित किया गया है।

कि नगर निगम द्वारा आवंटित स्टैंडों पर प्रत्येक दशा में एमपास डिवाइस के माध्यम से निर्धारित शुल्क वसूली की जाएगी। यदि किसी स्टैंड संचालक के द्वारा अवैध पर्ची से शुल्क वसूला जाएगा तो सम्बन्धित स्टैंड संचालक के विरुद्ध निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।

नगर आयुक्त के द्वारा सभी ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा चालको से अपील किया गया कि उनके द्वारा कागज की छपी पर्ची स्वीकार न करें। शिकायत प्राप्त होने पर नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने कल स्वयं कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे जांच में गड़बड़ी पकड़ी थी।

Share this story

×