×

Varanasi News: मिठाई के दुकान में लगी आग लगभग दो लाख का सामना जल कर राख

Varanasi News: मिठाई के दुकान में लगी आग लगभग दो लाख का सामना जल कर राख

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे मिठाई के दुकान में अचानक आग लग गई बताया जा रहा है की लकड़ी की गोमती में मिष्ठान का समान जल गया दुकानदार शंकर यादव निवासी परानापुर थाना चौबेपुर ने बताया कि कादीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे परिसर में मिष्ठान,जलपान आदि की गोमती में दुकान है।गुरुवार की रात 10 बजे सब लोग घर चले गए।

रात डेढ़ बजे अचानक आग की लपटें देख पड़ोसी आलोक चौबे ने शोर मचाया एवं दुकानदार‌ को फोन किया। कुछ ही देर में शंकर यादव व परिजन पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे चौकी,अलमारी, बल्ली,आधी गोमती व गोमती में‌ रखा,जामुन,सोनपापड़ी, इमरती, दोना,चीनी,घी, रिफाइन,मैदा,सूजी आदि समान जलकर नष्ट हो गया। शंकर यादव का कहना है कि शरारती तत्वों द्वारा ने जानबूझकर कर आग लगाई है। वहीं चौबेपुर पुलिस को सूचना मिलने पर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this story

×