Varanasi news: खाना पकाते समय गैस सिलेंडर के पाइप में रिसाव से लगी आग, गंभीर रूप से झुलसी महिला

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में स्थित आदर्श पुस्तकालय के समीप गली में रहने वाले त्रिलोकी नाथ गुप्ता के घर में बृहस्पतिवार सुबह 9:00 बजे खाना पकाते हुए सिलेंडर के पाइप लाइन में रिसाव होने से आग लग गई।
इस दौरान वहां खाना बना रही उषा गुप्ता 45 वर्ष आग बुझाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई।
उनको बचाने में त्रिलोकीनाथ गुप्ता भी मामूली रूप से झुलस गए। घर में आग लगने की जानकारी होते ही अगल-बगल के लोग आग बुझाने के लिए टूट पड़े।
घायल महिला उषा को कबीर चौरा के बर्न यूनिट में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घर में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई थी।
त्रिलोकी नाथ गुप्ता ने बताया कि समय रहते पड़ोसी व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर नहीं पहुंचते तो सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद पूरा घर तहस-नहस हो जाता साथ ही जनहानि भी होती।
पहली बार प्राचीन नगरी आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा की कमान आठ आईपीएस संभालेंगे। सबकी ड्यूटी अलग-अलग स्थानों पर लगाई गई है। राष्ट्रपति 13 फरवरी को आएंगी। वह करीब पांच घंटे तक शहर में रहेंगी।
इस बीच कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगी। साथ ही दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगी। इससे पहले ही कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, काशी आ रहीं राष्ट्रपति की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था प्रेसीडेंट्स बॉडी गार्ड्स संभालेंगे। बाहरी सुरक्षा घेरे में आठ आईपीएस रहेंगे।
आईपीएस की देखरेख 450 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 80 सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर, 26 डिप्टी एसपी और 16 एडिशनल एसपी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
जब दशाश्वमेध घाट पर आरती होगी, तब नौसेना के साथ ही जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सबकी तैनाती गंगा की तरफ रहेगी। बाबतपुर हवाई अड्डे से शहर तक सड़क किनारे और सभी प्रमुख चौराहों-तिराहों पर इलाकाई थाना पुलिस, यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।
अग्निशमन व बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी रहेगी। एलआईयू कर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे।
निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा का खाका खींचा गया है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी है।- संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त